दिल्ली : पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत हो गई है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रविवार रात उनकी भतीजी ने दम तोड़ दिया। एक ट्वीट कर शाहीद ने यह जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पतालों की हालत बहुत खराब है। लोग मर रहे हैं मेरी भतीजी की हालत बेहद खराब थी, बावजूद इसके उसे न तो आईसीयू में रखा गया और ना ही वेंटिलेटर पर।
शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना वायरस पर सियासत करना और एक-दूसरे पर आरोप लगाना अब बंद करें। अगर हमारी सरकारें, मीडिया, ब्यूरोक्रेसी, एनजीओ और सोशल सिस्टम एकजुट नहीं हो सकते तो यह आने वाला एक बड़ा संकट है। बीते दिनों उन्होंने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से भी मदद मांगी थी।