दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलना वाला है। इसके लिए हमारी सरकार तैयारी कर रही है। कोरोना जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कोरोना मरीजों के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए डिजिटल प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार का फैसला पलटा गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी का इलाज करने को कहा है तो इस आदेश को लागू किया जाएगा। यह समय असहमति का नहीं है। बता दें कि एलजी ने आम आदमी पार्टी के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली बाहरी लोगों को नहीं, सिर्फ दिल्ली वासियों का ही इलाज किया जाएगा।