दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि उनकी सरकार ने केंद्र से पांच हजार करोड़ रुपये मांगी है। सिसोदिया ने रविवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली सरकार को केवल सैलरी और साधारण खर्च के लिए हर महीने 3500 करोड़ रुपये चाहिए। सरकार के सामने संकट है कि अपने कर्मचारियों की सैलरी कैसे दें। इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र से 5,000 करोड़ रुपये की मांग की है। दिल्ली सरकार को 7 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है।