गुरुवार को दिल्ली में 65 लोगों की मौत हो गई यानी हर 25 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई हालत ये हैं कि दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 4 श्मशान घाट और 2 कब्रिस्तान बढ़ाए गए हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सबसे बड़े किराना मार्केट खारी बावली में 100 कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दुकानदारों के परिवारों के कई सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं खारी बावली पहले से ही 14 जून तक बंद है खारी बावली बाजार मेवे और मसालों की थोक मंडी के लिए पूरे देश में मशहूर है ये बाजार आवश्यक वस्तुओं में आता है इसीलिए ये लॉकडाउन में भी खुला था क्या देश की राजधानी दिल्ली अब कोरोना के भंवर में जाती दिख रही है क्योंकि अब दिल्ली के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं कोरोना के कुल मामले भी 34 हजार के आगे निकल गए हैं और सबसे हैरान करने वाली बात ये कि कोरोना से मौत के आंकड़ों पर दिल्ली सरकार और एमसीडी के दावे अलग-अलग हैं।

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES