नई दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के पिता की फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई है। गौतम गंभीर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह सिक्योरिटी ने देखा कि गंभीर के पिता की फॉर्च्यूनर गाड़ी गायब है, जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही घर पर लगे सीसीटीवी का फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्राइम लगभग खत्म हो गया था। लेकिन जब से लॉकडाउन 4 में ढील दी गई है दिल्ली में लगातार वारदातें बढ़ रही हैं। लेकिन अभी भी सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी रहती है बावजूद उसके चोर आसानी से गाड़ी चुराते हैं और फरार हो जाते हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टे के नेता रहे हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर से उनकी भी फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये कार चोरी का काम स्थानीय चोरों का ही है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी। हालांकि कुमार ने कार चोरी होने पर कहा था कि फॉर्च्यूनर कार चोरी हुई है ‘फॉर्च्यून’ नहीं।