राजधानी दिल्ली में भयावह रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस ने अब दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में भी दस्तक दे दी है। उपराज्यपाल कार्यालय के तीन और कर्मचारियों को गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। एक दिन पहले एक जूनियर सहायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
जो चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से तीन क्लर्क से जुड़ा काम करते हैं और एक व्यक्ति सफाईकर्मी है. इसके बाद अब LG दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा.
बता दें कि उपराज्यपाल का दफ्तर दिल्ली सचिवालय का हिस्सा नहीं है, लेकिन सचिवालय से जुड़े एक बंगले का हिस्सा है. इसके अलावा दिल्ली मेयर हाउस में सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद नार्थ एमसीडी मेयर अवतार सिंह समेत 21 कर्मचारी होम क्वारनटीन किए गए हैं. सभी की रिपोर्ट कलतक आने का आसार हैं.