कहासुनी में एक पक्ष दूसरे पक्ष को पिस्टल से मारी गोली,
गोली लगने से दो लोग हुए घायल,
प्रधान और लेखपाल के मौजूदगी में चल रहा था चकरोड की नापी,
गोली मारने व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पिटा,
तीनों घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर किया गया रेफ़र,
सूचना के बाद सीओ सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुँची,
कंदवा थाना क्षेत्र के महूजी गांव की घटना।