सादुल्ला नगर बाजार मे कोरोना जैसे भयंकर महामारी को मात देकर कोरोना मरीज पूर्णतया स्वस्थ होकर आज अपने घर वापस आने पर उसकी मां ने आरती के थाल से उतारी आरती और समस्त बाजारवासी व क्षेत्रवासी उसके सलामती की कामना कर रहे थे। घर वापस आने पर घर वालो ने और मोहल्ले के सभी लोगो ने उसका स्वागत ताली बजाकर और फूल बरसाकर किया। कोरोना जैसी बीमारी को मात देकर घर आने पर परिवार के सभी सदस्यो मे और समस्त बाजार वासियो मे प्रसन्नता की लहर हैँ परिवार के लोगो ने आज चैन की साँस ली। कोरोना योद्धा की सकुशल घर वापसी पर बाजार के समाजसेवी रमेश चंद्र तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, दीप चंद्र जायसवाल (अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल), राम लौटन गुप्ता, ,अवधेश कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता, राम बहोर वर्मा, जग प्रसाद गुप्ता. दुर्गेश रोहित प्रदीप, विष्णु गुप्ता, वाजिद अली रायनी इत्यादि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की और कोरोना योद्धा को स्वस्थ होने की ढेरों बधाईया दीं।
राधेश्याम कमल