सादुल्ला नगर उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के सादुल्ला नगर मंडल के ग्रामसभा विशुनपुर खरहना में 400 लोगों को कोरेंटाइन अवधि पूरा करने के उपरांत शोसल डिस्टेंसिंग बनाकर राहत सामग्री वितरित करते हुए कोरोनावायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी लोगों से यह निवेदन किया कि घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क बिना लगाएं घर से बाहर ना निकले कोई बहुत जरूरी काम हो तो घर से निकले अन्यथा ना निकले और बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। तथा विधायक ने बताया की मास्क से कहीं अच्छा गमछे का प्रयोग है इस अवसर पर- सीओ उतरौला मनोज कुमार यादव जी, तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्या जी, आनंद त्रिपाठी दद्दन, थाना प्रभारी सादुल्लाह नगर महेंद्र सिंह जी, दीपचंद्र जायसवाल जी मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा जी, हर्षित जायसवाल व आदि सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राधे श्याम सादुल्ला नगर