बलराम पुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर सदर विधायक पल्टूराम द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व जिलाउपाध्यक्ष अजय सिंह ‘पिंकू’ की उपस्थिति में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कार्य करने वाले डाक्टरों विभिन्न सामाजिक संगठनों के समाजसेवियों को सम्मानित किया। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गरीबों, जरूरतमंदों, प्रवासियों की मदद करने व सोशल मीडिया पर कोरोना पर जागरूकता फैलाने, रोगियों की सेवा करने, प्रशंसनीय कार्य करने के लिए सदर विधायक पल्टूराम ने सोशल डिस्टेंशिग का ध्यान रखते हुए डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ वाईपी गुप्ता, डॉ ऐ के भटट्, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, डॉ आशीष सिंह, डॉ विमल चन्द्र पांडे, लाक डाउन के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए वरिष्ठ समाज सेवी आलोक अग्रवाल, व्यापारी व शिक्षक जय शेखर, प्रमोद शुक्ला, अरुण श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, आदि लोगों को अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया।
सदर विधायक ने सभी की प्रशंसा करते हुए कहाकि आप सभी डाक्टरों व समाजसेवियों ने इस कोरोना महामारी के दौरान खुद को खतरे में डालते हुए लोगों के बीच जाकर बहुत ही अच्छा व नेक कार्य किया है।सदर विधायक ने सभी से आने वाले दिनों में भी सोशल डिस्टेंशिग के नियमों और अनलाक वन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया और किसी भी आपदा में एकजुट होकर लोगों की मदद करने का आवाहन किया।
इस अवसर परजिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह’पिंकू, जिला महामंत्री वरूण सिंह ‘मोनू’जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, आईटी प्रमुख अंशुमाली, भाजयुमो उपाध्यक्ष आकाश पाण्डेय, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे।
साबिर अली