बलरामपुर विधानसभा बलरामपुर को पालिटेक्निक की मिली सौगत बलरामपुर जनपद के युवाओं को मिलेगा लाभ।सभी ने जताई खुशी सदर विधायक पल्टूराम के अथक प्रयासों से बलरामपुर को राजकीय पालीटेक्निक की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में राजकीय पालीटेक्निक की स्थापना करने की घोषणा की है और कालेज की स्थापना के लिए दो करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गई है।जिलाधिकारी बलरामपुर ने जल्द कार्य शुरू करने का आदेश भी दिया है। राजकीय पालीटेक्निक के स्थापना से बलरामपुर के युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा।सदर विधायक ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह से मिलकर पालीटेक्निक कालेज स्थापना की घोषणा होने के संबंध में मिलकर विस्तृत जानकारी दी। राजकीय पालीटेक्निक स्थापना की घोषणा होने पर सभी ने सदर विधायक के अथक प्रयासों की सराहना की। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ‘पिंकू’, जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला महामंत्री बृजेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह ‘बैस’, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, अरविंद तिवारी, राकेश गुप्ता, भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव, अंशुमाली, अंशुमान शुक्ला, अक्षय शुक्ला, अमन बंसल, देवेंद्र वर्मा, आलोक रंजन, संदीप उपाध्याय, विजय गुप्ता, आकाश पांडे, आशीष मिश्रा आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता ने प्रशंसा व्यक्त की व सभी को बधाई दी।
साबिर अली