बलरामपुर अपहरण के मुकदमों में बरामद हुई अपहृताओं की मेडिकल परीक्षण होने तक की और 164 CrPC का बयान होने तक की अवधि में सुरक्षित अभिरक्षा पुलिस विभाग में एक बहुत बड़ी समस्या है। शासन द्वारा इस परिप्रेक्ष्य में अन्य सभी प्रकार से भी पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए हर जनपद में One Stop Centre खोलने का प्रावधान किया गया है। बलरामपुर में भी यह सेन्टर स्थापित तो था, किंतु जीर्ण शीर्ण होने के कारण समुचित रूप से चल नहीं पा रहा था। रविवार को DIG देवीपाटन मंडल डॉक्टर राकेश सिंह द्वारा जिले के संयुक्त चिकित्सालय में जीर्णोद्धार के उपरांत स्थापित किये गए One Stop Centre का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर में पीड़िताओं के लिए सभी दैनिक उपयोग के आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
राधे श्याम कमल