बलरामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फ़िरोज़ विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ज़िलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने उदघाटन कर नगर वासियों को दी नई सड़क की सौगात आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्षा कहकशां फ़िरोज़ प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ज़िलाध्यक्ष प्रदीप सिंह की उपस्थित में आज दिनांक 20 जून को नव निर्मित सड़क मार्ग डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एंव बैरागी पुरवा मार्ग पर हॉट मिक्स सड़क एंव इंटरलॉकिंग पटरी निर्माण का उदघाटन कर नगर वासियों को नई सड़क की सौगात दी। हॉटमिक्स सड़क के बन जाने से 2, 3, 9, 11, 13 एंव 14 लगभग 6 वार्ड के पुरवा, नई बाज़ार, बैरागी पुरवा, नई बस्ती वार्ड के नगर वासियों को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही साथ नगर में आने वाले राहगीरों एंव वाहनों को भी नई सड़क के बन जाने से बड़ी राहत मिलेगी। विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एंव ज़िलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने नव निर्मित सड़क का फीता काटकर नगर वासियों को समर्पित करते हुए सड़क की खूबसूरती पर नगर पंचायत अध्यक्ष की सराहना की। प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत को सुंदर स्वक्ष और स्वस्थ बनाए जाने के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, प्रदीप सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू, अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल, मुशीर पप्पू, बनारसी मोदन वाल, विशुन देव गुप्ता, दिलीप गुप्ता, ब्रिजगोपाल, मनीष त्रिपाठी, मीरु शाह सभासद गण केजी यादव, मुशाहिद खान, पाटेश्वरी प्रसाद, भोला सोनी, प्रेम कुमार मित्तल, श्याम सुंदर आदि उपस्थित रहे।
साबिर अली