सादुल्ला नगर उतरौला अमर उजाला फाउंडेशन बलरामपुर ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर चलाया गया रक्तदान शिविर का उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने ब्लड बैंक गाड़ी का फीता काट कर किया शुभारंभ विधायक ने बताया कि विज्ञान ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। मगर, अब तक विज्ञान रक्त का कोई विकल्प नहीं बना पाया है। जरूरतमंद का जीवन बचाने के लिए रक्त दान ही उपाय है। इसलिए रक्तदान को महादान की श्रेणी दी गई है। इसके साथ ही समाज में रक्तदान को लेकर तमाम भ्रांतियां भी हैं। मगर, इस सबके बीच कई रक्तदाता ऐसे भी हैं, जो रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं साथ ही और को भी इसके लिए जागरूक करते हैं इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ चन्द्र प्रकाश सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, अमर उजाला के राजन श्रीवास्तव, नसीम, अश्वनी श्रीवास्तव, रहमत अली, रमेश चंद्र तिवारी. दीपचंद जयसवाल, बहराइची गुप्ता, आशीष आदि मौजूद रहे।
राधे श्याम कमल