बड़ागांव में सोमवार शाम हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मात्र 11 घन्टे में मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, घायल अवस्था मे बदमाश को जिला अस्पताल किया गया रेफर, बुलन्दशहर जनपद के स्याना के माकड़ी गांव का रहने वाला है बदमाश पुनीत उर्फ पुन्नी, बदमाश पर हत्या, लूट, गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमें है दर्ज। बड़ागांव में कल रेशू उर्फ गौरव की गोली मारकर की थी हत्या, खेकड़ा थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास का मामला।