असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसमें पहला एयर कैरियर, कामरूप मेट्रो का निवासी भी शामिल है, जो अहमदाबाद से गुवाहाटी आया है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 704 हो गई है। जिसमें से 62 लोग ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हो गई है।