बीते कुछ दिनों से चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बुधवार सुबह तेजस से उड़ान भरी। तेजस का दूसरा स्क्वॉड्रन आज वायुसेना में शामिल हुआ है। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने तमिलनाडु स्थित वायुसेना के स्टेशन सुलूर से सिंगल सीटर तेजस विमान उड़ाया। इससे पहले वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा था कि स्क्वॉड्रन (बेड़े) में हल्के लड़ाकू विमान तेजस को शामिल किया जाएगा और तेजस विमानों वाली भारतीय वायुसेना की यह दूसरी स्क्वॉड्रन होगी।