आगरा में पिछले एक सप्ताह से आंकड़ों में आई कमी,
आगरा में 05 नए मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 875,
आगरा 88 % कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद संख्या पहुंची 770,
आगरा में हुईं 02 और मौत मौत का आंकड़ा पहुंचा 35,
शहर में अब 70 केस ही एक्टिव,
आंकड़ों को देखते हुए यूपी के हॉटस्पॉट कहे जाने वाले आगरा के लिए शुभ संकेत,
आगरा को 01 जून से विशेष राहत मिलने की उम्मीद,
लेकिन आगरा की जनता को करना होगा सरकारी गाइड लाइन को फॉलो, अन्यथा होगी कार्यवाही।