आगरा हिंदू कल्याण महासभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व मैं उत्तर प्रदेश के आगरा में प्राइवेट स्कूल एवं क्रिश्चियन स्कूल मैं हो रही धांधली के विरोध में स्कूल के बच्चों के अभिभावकों को संघ जो पीड़ित हैं शोषित हैं किसी न किसी प्रकार से के संग सेंट पैट्रिक व सेंट पीटर के बाहर एक विशाल धरना बच्चों के उज्जवल भविष्य के हेतु दिया गया है बच्चों के अभिभावक और बच्चे स्कूल प्रशासन से कहीं ना कहीं शोषित की जा रहे हैं जैसे लॉक डाउन लोड जवारदस्ती फीस वसूली टी सी देने की धमकी दे रहे हैं किताबों और कॉपियों के नाम पर आगरा जिले के अंदर जो स्टेशनरी के माफिया हैं उनको ठेका देकर किताबों और कॉपियों के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं एवं प्राइवेट स्कूल वेन का कोई लेखा-जोखा नहीं है ऐसे वाहनों में बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ हिंदू कल्याण महासभा अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों के संग है धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू चाहर, जिला प्रभारी वीरेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष महामंत्री महेंद्र यादव, ठाकुर जितेंद्र शिवहरे, रवि ठाकुर, सुनील यादव, शीतल अग्रवाल, होरी लाल, दिवाकर, विजय वर्मा, नरेश परमार आदि मौजूद रह।