आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 23 मई 2020
⛅ दिन – शनिवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – ज्येष्ठ
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – प्रतिपदा रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅ नक्षत्र – रोहिणी 24 मई प्रातः 04:52 तक तत्पश्चात मॄगशिरा
⛅ योग – अतिगण्ड सुबह 06:36 तक तत्पश्चात सुकर्मा
⛅ राहुकाल – सुबह 09:05 से सुबह 10:44 तक
⛅ सूर्योदय – 05:59
⛅ सूर्यास्त – 19:11
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – गंगा दशहरा प्रारंभ
💥 विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 खाज (Pruritis) 🌷
➡ पहला प्रयोगः आँवले के 2 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर पानी में भिगोकर उसका पानी लगाने से तथा पूरे दिन वही पानी पीने से खाज में लाभ होता है।
➡ दूसरा प्रयोगः सफेद ऊन की राख को गाय के घी में मिलाकर खाज पर लगाने से लाभ होता है।
➡ तीसरा प्रयोगः पुराने खाज (विचिर्चिका) में डामर का लेप उत्तम दवा है।
डामर लगाकर पट्टी बाँधकर चार दिन के बाद खोलकर पुनः पट्टी बाँधें। ऐसी तीन पट्टियाँ बाँधें। चौथी पट्टी बाँधने के बाद एक सप्ताह बाद पट्टी खोलें तो खाज पूर्णतः मिट जायेगी।
🙏🏻 आरोग्यनिधि पुस्तक से
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🏡 घर के अन्य स्थानों की बजाए रसोई घर में बैठकर खाना खाने से घर में राहु का प्रभाव कम होता है और सुख-शांति बनी रहती है।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 बरकत बढ़ाने के लिए 🌷
📆 रविवार, सप्तमी, नवमी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में आंवले का रस शरीर पर लगाकर नहाने से भी घर में बरकत बढ़ती है देशी गाय का दूध पानी में डाल दें..थोड़ा सा ही ..उससे नहाने से भी जो बोलते हैं कि हमारे घर में बचत नहीं है वो होगी अथवा गाय का दूध सुबह जल्दी न मिल पाए तो दही गाय के दूध का ..वो शरीर पर मल के नहाने से भी बचत होती है… कष्ट कम हो जाते हैं ।
🙏🏻 – श्री सुरेशानंदजी अहमदाबाद 14th Jan’ 2012
📖 हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर
📒 हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞