~ आज का हिन्दू पंचांग ~ ?
⛅ दिनांक 12 मई 2020
⛅ दिन – मंगलवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – षष्ठी 13 मई प्रातः 05:58 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅ नक्षत्र – उत्तराषाढा 13 मई प्रातः 04:54 तक तत्पश्चात श्रवण
⛅ योग – शुभ 13 मई रात्रि 01:39 तक तत्पश्चातम शुक्ल
⛅ राहुकाल – शाम 03:40 शाम 05:18 तक
⛅ सूर्योदय – 06:03
⛅ सूर्यास्त – 19:07
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
? विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?

? नौकरी मिलने में समस्या ?
?? जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है .. वे लोग शनिवार या मंगलवार या शनिमंगल दोनों दिन पीपल की परिक्रमा करें …हो सके तो अपने हाथ से जल..सादा जल हो उसमें थोड़े काले तिल और एकाध चम्मच गंगा जल डालदें ..वो पीपल में चढ़ा कर जप करते – करते परिक्रमा करें | थोड़ी देर बैठके ध्यान और प्रार्थना करें| आदित्य ह्रदय स्त्रोत्र का पाठ करें | फिर देखो उनकी नौकरी आदि की समस्या कैसे दूर होती है !!
?? – श्री सुरेशानंदजीPune 17th March’ 2012
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?

? अचार विशेष ?
? खट्टे आम का अचार खाने से लीवर खराब होता है | नींबू का आचार खाया जा सकता है ..खट्टे आम का अचार ज्यादा नहीं खाना |
?? – पूज्य बापूजी Navi Mumbai 21/3/2012
? ~ हिन्दू पंचांग छ~ ?

? सौभाग्य और ऐश्वर्य बढाने हेतु ?
♦ शुक्रवार के दिन जो लोग अपने जीवन में सुख सौभाग्य और ऐश्वर्य को बढ़ाना चाहे वे शुक्रवार का व्रत करें | व्रत मतलब नमक -मिर्च बिना का भोजन ..खीर आदि खा सकते हैं और जप ज्यादा करें |
?? -श्री सुरेशानंदजीPune 17th March’ 2012

? हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर
? हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)
? ~ हिन्दू पंचांग ~ ?

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES