मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता व कोरोना प्रोटोकोल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। हाल यह है कि प्रत्याशी कोविड-19 की गाइडलाईन को दरकिनार कर सभाओं को संबोधित कर रहे है। इन सभाओं में बिना मास्क के साथ ही लोग एक जगह ही जुट रहे है।
शासन प्रशासन के अधिकारियों की ओर से आंख मिचोली जारी है, चुनाव आयोग की टीम को भी इन बैठको की जानकारी नही हो पा रही है, सोशल मीडिया में जन सभाओं को लेकर आम लोगो के साथ नेताओं की ओर से किये जा रहे खिलवाड़ साफ दिख रहा है। न नेता लोग खुद मास्क लगाते नजर आ रहे हैं और ना ही भीड़ में मौजूद लोग। यदि प्रशासन व चुनाव आयोग की टीम ने इस मामलें में संज्ञान गंभीरता से नही लिया तो यह लापरवाही लोगों को जान पर भारी पडेगी।