कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा की नई तिथियों को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।
आयोग ने एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं जैसे एसएससी सीएचएसएल टीयर-1, जेई और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की नई तिथियों की घोषणा स्थगित कर दी है। एसएसी ने कहा कि हाल में होने वाली एसएससी परीक्षाओं की नई तिथियों का ऐलान अब एक जून को किया जाएगा।
इससे पहले एसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि 3 मई के हालातों को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। इस दौरान 17 मई से चौथे चरण का लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। इसी को देखते आयोग ने अब नोटिस जारी कर कहा है कि एक जून को हालात का जायजा लेने के बाद आगे की रणनीति का ऐलान किया जा सकता है। सब कुछ ठीक रहा तो एसएससी परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान एक जून को कर देगा। उम्मीदवारों को सलाह कि एसएससी परीक्षा अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in को समय-समय पर विजिट करते रहें।