केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को उत्तरपुस्तिका देने से पहले उनकी तस्वीर ली जा रही है। परीक्षक की तस्वीर तुरंत क्षेत्रीय कार्यालय भेजी जा रही है। इसके अलावा परीक्षकों से पैन कार्ड नंबर भी लिये जा रहे हैं।
उत्तरपुस्तिका सुरक्षित रहे, इसके लिए परीक्षकों को खुद से कॉपी रिसीव करने को कहा है। लॉकडाउन के कारण परीक्षक घर से ही मूल्यांकन कर रहे हैं। मूल्यांकन केंद्र परीक्षकों के घर उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचवा रहा है।
सेंटर नोडल सुपरवाइजर (सीएनएस) के नेतृत्व में उत्तरपुस्तिका परीक्षकों को दी जा रही हैं। सीएनएस के अंदर 10 हेड एग्जामनर कार्यरत हैं। वहीं हेड एग्जामनर के अंदर 15 एग्जामनर कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन में आवागमन पूरी तरह बंद है। राजधानी पटना समेत जिले में कुल 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।