वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है, यहां कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) की सदस्य शाहीन रजा की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।
वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से विधानसभा सदस्य थी। दो दिन पहले ही शाहीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कोविड-19 से पाकिस्तान में किसी चुने हुए प्रतिनिधि की मौत का यह पहला मामला है।