कल रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना मुरादनगर चौकी पाइपलाइन क्षेत्रांतर्गत गांव बहादुरपुर में एक युवती उम्र करीब 28 वर्ष व उसकी दो बच्चे उम्र करीब 5 वर्ष व 3 वर्ष मृत अवस्था में है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिए गए। जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा फिलहाल निकट संबंधियों से पूछताछ जारी है, पूछताछ में भतीजे ने सारी वशीयत चाचा के नाम होना और चाची के व्यवहार पर नाराजगी प्रकट करते हुए जहर देकर मारना कबूल किया है पूछताछ अभी जारी है।