मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार दोपहर अपने घर पर खुदकुशी कर ली. बांद्रा पुलिस के साथ-साथ फॉरेसिंक टीम उनके घर पर पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, सुशांत ने 11 से साढ़े ग्यारह बजे के बीच सुसाइड की. एक और खबर सामने आई है कि जिस समय सुशांत ने आत्महत्या की, उस समय वो अकेले नहीं थे. उनके घर पर उनके दोस्त मौजूद थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के घर से की दस्तावेज मिले हैं, जिनसे पता चला है कि वह डिप्रेशन से गुजर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
बेटे की मौत की खबर सुनकर सुशांत के पिता बेहोश हुए, परिजनो का रो रो कर बुरा हाल। पटना (बिहार)स्थित घर के बाहर भीड़ .
सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं मान रहे परिजन, चचेरे भाई और बड़ी मां ने की CBI जांच की मांग। सुशांत के चचेरे भाई पन्ना सिंह और बड़ी मां पदमा सिंह ने कहा कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता है. जरूर इसके पीछे कुछ साजिश है.