मोदीनगर की एक संस्था युवी केन ब्रिंगिंग स्माइल एव संगम चेरिटेबल ब्लड बैक के सौजन्य से कुशल चिकित्सको की टीम ने ब्लड डोनेट करवाया। रक्तदान देने आए लोगो की सर्वप्रथम बिरिकी से जांच करने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही ब्लड डोनेट करने दीया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते संस्था ने निर्णय लिया की हॉस्पिटल में उपचाराधीन लोगो को लॉक डाउन के कारण ब्लड की अति आवश्यकता पड़ रही है। जिसके चलते जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लोगो को ब्लड बैंक में ब्लड ना होने की वजह से लोगो को संकट से जूझना पड़ रहा है। इस दौरान ब्लड डोनेशन केम्प में दर्जनो लोगो ने अपना ब्लड डोनेट कर समाज हित मे लोगो की जान बचाने का काम किया बताते चले (16 मई 2020) को इसी संस्था से जुड़े एक व्यक्ति को अर्जेंट ब्लड की जरूरत पड़ी जो कि ब्लड बैंक से ही मिलता। इनके द्वारा कई ब्लड बैंको में पता करा पर हर जगह हताश ही हाथ लगी कई ब्लड डोनेट करने वाली संस्थाओं को भी पूछा गया परंतु उन्होंने भी ब्लड बैंकों में खून की कमी बताई इसी के चलते संस्था के मुख्य संचालक प्रवीण शर्मा साथी सचिन दीक्षित और आकाश भाटिया के मन में विचार आया कि एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करवाना चाहिए। उन्होंने तुरंत यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल के अध्यक्ष जी को फोन पर इस समस्या से अवगत करवाया और उन्होंने टीम की सोच और जोश को देखते हुए फोन पे ही प्लान को मंजूरी दे दी।
सभी टीम ने तुरंत अपनी अपनी जिम्मेदारी लेते हुए इस काम को एक मिशन बनाते हुए रात में ही सारी तरह की तैयारियों को पूरा किया गया और आज सुबह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस कार्य में हमारी संस्था के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा जी, विकास भसीन जी, राजेश अरोड़ा जी, आकाश भाटिया जी, धीरज शर्मा जी, अक्षय छतवाल जी, सचिन दीक्षित जी, सरबजोत सिंह जी, रोनक जी, दीपक शर्मा जी, प्रफुल्ल जी, ऐसे ही पूरी टीम के सदस्यों ने मिलकर इस कार्य को पूर्ण किया।