गाजियाबाद के मोदीनगर में गोविंदपुरी चौकी के सामने विशाल मेगा मार्ट आज जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया बताते चलें जिलाधिकारी के आदेश अनुसार रविवार को पूर्णता दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया गया था यदि किसी को दुकान खोली भी थी तो क्षेत्र अधिकारी या जिलाधिकारी के आदेशों पर ही दुकान को खोला जा सकता था और वह भी साफ सफाई या सेनाट्रैजिग के लिए इसके बावजूद विशाल मेगा मार्ट लोगो को खरीदारी करवाता नजर आया पीछे के रास्ते से लोग आते रहे मॉल में भीड़ बढ़ती गयी न सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल न सेनाट्रैजिग कि चिंता पैसे के लालच में लोगो की जान से केवल खिलवाड़ नजर होता आया।