मोदीनगर : मोदीनगर क्षेत्र के गांव लतीफपुर तिबड़ा निवासी (33) वर्षीय युवक मुम्बई (महाराष्ट्र) में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। 19 मई को वह मुम्बई से अपने घर गांव लतीफपुर तिबड़ा लौटा था। उसने मुम्बई में भी कोरोना की जांच कराई थी जो नगेटिव आई थी। यंहा पंहुचने पर उसको कई दिनों से बुखार आ रहा था। पीएचसी के चिकित्सक की सलाह पर पुनः कोरोना की जांच कराई। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पाॅजेटिव पाया गया है। जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। रविवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी गांव में पंहुचे ओर डाक्टरों की टीम ने कोरोना पाॅजेटिव युवक को एम्बुलैंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पूरे गांव को ग्राम प्रधान सुचेता सिंह की टीम द्वारा सैनेटाइज कराया गया है। युवक के परिवार के करीब 8 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। आसपास के लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की गई है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों में दहषत का माहौल बना है। बता दें कि रविवार को भी मोदीनगर क्षेत्र के गांव बिसोखर में एक युवक जो डाक्टरी करता था कि कोरोना के कारण मेरठ के सुभारती अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद मोदीनगर क्षेत्र में कोरोना का यह चैथा मामला संज्ञान में आया है।