मोदीनगर मे सरकारी राशन की दुकानों की लगातार शिकायत आ रही है कि वह राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन मुहैया नहीं कराते और यदि कोई राशन कार्ड धारक इस बात को कहता है तो उससे अभद्रता का व्यवहार भी किया जाता है इसी के चलते नायाब तहसीलदार ने मोदीनगर के तिबड़ा रोड पर स्थित सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण कर डाला जिसमें राशन कार्ड धारकों से भी पूछा गया क्या आपको पूरा राशन मिलता है या नहीं कितनी आपकी यूनिट है कितना राशन आप अपने घर ले जाते हैं कुछ जगहों पर नायाब तहसीलदार कोमल पवार ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए राशन डीलर को सख्त हिदायत देते हुए कहा यदि आपके या राशन कार्ड धारको की शिकायत हमारे पास आती है तो आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।