थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा लाॅक डाऊन के अनुपालन में श्रीमान एस एस पी महोदय के आदेश अनुसार चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में दोपहर को एक अभियुक्त बिट्टू उर्फ प्रवीण पुत्र स्वः अमरपाल सिंह निवासी डबल स्टोरी गोविंदपुरी मोदीनगर को उसकी कार स्कारपियो डी एल 12 सी 4658 को खतरनाक/ लापरवाही व तेजी से चलाने पुलिस द्वारा इशारा करने पर न रूकने पर दौडकर पीछा कर बैरियर लगा कर गिरफ्तार किया गया है इससे एक रिवोलवर 32 बोर मय 6 कारतूस बरामद किए है। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
