मोदीनगर : रानी लक्ष्मीबाई फाॅउंडेशन के तत्वावधान में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में औषधियों व वनस्पति की भूमिका पर एक संक्षिप्त आॅनलाइन सेमिनार आयोजित की। सेमीनार की मुख्य वक्ता कुसुम सोनी ने आॅनलाइन सेमिनार के माध्यम कोरोना महामारी में कैसे अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के बारे में बताया। उनके अनुसार अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, सौंठ, हल्दी आदि का सेवन करे, इससे इम्यून सिंस्टम मजबूत होगा और आने वाले समय में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहायक होगा। कुसुम सोनी ने बताया कि किस प्रकार कोरोना काल में हमारे आसपास की वनस्पति हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है। हम बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस कोरोना महामारी में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर इस महामारी से बच सकते है। सेमिनार में करीब 46 प्रतिभागियों ने आॅनलाइन भाग लिया। सेमीनार का हिस्सा बने लोगों ने आभार प्रकट करते हुये कहा कि आपके सकारात्मक प्रयास से ही इस तरह के आयोजन सम्भव है।