आज समाजवादी पार्टी मोदीनगर द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी के नाम पर शहर अध्यक्ष मनीष बंसल के नेत्रृत्व मे दिया गया जिसमे उपजिलाअधिकारी से मांग की मोदीनगर शहर मे अधिकतर दुकाने या मार्किट या ट्रस्ट की है या नगरपालिका की है जो की अधिकतर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर है और ज्यादातर छोटे दुकानदार है कोविद -19 के चलते दुकाने पिछले 2 महीने से बंद है ज्ञापन नायब तहसीलदार मोदीनगर कोमल पवार ने उपजिला अधिकारी की जगह लिया इस लिए मोदीनगर समाजवादी पार्टी मांग करती है की ट्रस्ट और सरकारी दुकानों का किराया कम से कम 6 महीने के लिया माफ किया जाये और किसानो का गन्ना भुगतान जल्दी कराया जाये इस मोके पर सुरेन्द्र त्यागी (लोकतंत्र सेनानी) प्रदीप शर्मा, कालू राम धामा, सुनील शर्मा (बब्लू लाइट), सुनील दिवेदी, कमलेश चौ, आरिफ मलिक आदि लोग उपस्थित थे।