विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा मंगलवार को गंदा नाला निकट कपड़ा मिल स्थित हनुमान मन्दिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ.
विहिप के नगर अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर न्यास निर्माण के लिए 15 जनवरी से श्री राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान शुरू करेगा ।


विहिप के जिला कार्यकारिणी सदस्य अनुराग शर्मा ने बताया कि इसमें पहले विहिप शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर चालिसा का पाठ कर लोगों में निधि समर्पण के लिए जागरूक करेगा ।
विहिप के नगर मंत्री अंकित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अभियान के तहत शहर को बस्तियों एवं उप बस्तियां में बांटा गया है जिसमें टोलियां घर घर जाकर श्री राम मन्दिर न्यास के लिए संग्रह करेंगी ।


इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से माननीय जिला संघचालक आनंद जी, राघवेंद्र जी, गौरव जी, रोहित जी,पियुष जी, मुकेश जी, मनोज जी, जगवीर जी , विहिप से नगर अध्यक्ष अजय चौधरी जी, मंत्री अंकित कुमार, सह मंत्री अनिरुद्ध माहेश्वरी, प्रचार प्रसार प्रमुख गोपाल गुप्ता जी , वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व गौ रक्षा प्रमुख ललित कौशिक जी, नगर उपाध्यक्ष अंकित चौधरी, आशिष राठोर, भाजपा से जिला अध्यक्ष अमित तिसावर , आशिष जी , संस्कृत भारती से उदय चंद्र जी , हिन्दू जागरण मंच से नगर अध्यक्ष पंकज कंसल जी एवं जिला मंत्री पुनीत सिंह जी आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए ।