अलीगढ़ में तैनात ए आर एम के पद कर कार्य कर रहे विनय मित्तल एव उनके चार परिवार के सदस्यों को कोरोना से जंग जीत आलोक पार्क स्थित अपने निवास पर पहुंचे। इस सूचना की जानकारी मिलते ही शहर के गणमान्य लोग एवं स्थानीय लोगो द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, मोदी पोन चौकी प्रभारी रफीक मोहम्मद ,सभासद वेदपाल आदि लोगों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया। बताते चले कि ए आर एम अपने घर आकर वापस अलीगढ़ गए थे वहां जाकर उन्हें पता लगा कि वह कोरोना पॉजिटिव है इसके बाद मोदीनगर में हड़कंप मच गया बाद में पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार के पांच सदस्यों की जांच करवाई जिनमें चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन सभी को गाजियाबाद स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया शुक्रवार को इनके कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव की रिपोर्ट आने पर शाम के समय एंबुलेंस के माध्यम से सभी लोग घर पहुंचे आलोक पार्क गेट पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, मोदी पोन चौकी प्रभारी रफीक मोहम्मद, सभासद वेदपाल सिंह समेत आलोक पार्क वह मोदी पोन कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में आलोक पार्क गेट पर पहुंच गए थे इन लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना को हराकर लोटे परिवार के सभी सदस्यों का तालियां बजाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सूत्रों के अनुसार जल्द आलोक पार्क की सील भी खोल दी जाएगी।