मोदीनगर क्षेत्र की जानी-मानी निष्काम सेवा करने वाला जत्था निष्काम सेवा जत्था ने ओंकार लिख सतनाम श्री वाहेगुरु के उद्घोष के साथ खाने के पैकेटों का वितरण आरंभ किया बताते चलें जब से लॉक डालना है और अब तक लगातार भूखों को खाना एवं राहत सामग्री पहुंचाने का काम निस्वार्थ भाव से निष्काम सेवा जत्था करता आ रहा है।
#UP News