मोदीनगर। भोजपुर ब्लाक के एक गांव में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर दी गई है। हालाकि अभी अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नही है, लेकिन सुख, सुविधाओं से परिपूर्ण इस अस्पताल की स्थापना करने में ग्राम प्रधान चुड़ियाला ने अपना अहम योगदान निभाया जिसके लिए ग्रामीणों ने उनका आभार प्रकट किया है।
ग्राम प्रधान चुडियाला अमित बैसला ने सर्वप्रथम सर्वोपरि मेरा मिशन के तहत पूर्ण रूप से विकसित करने की पहल करते हुये गांव में कोरोना महामारी व डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए सफाई अभियान चलाया साथ ही पूरे गांव में सैनेटाइजेंशन भी किया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस पहल की प्रशंसा की है, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों को कोविड़ से बचाव के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से गांव के ही पूर्व माध्यमिक विधालय में अस्थाई कोविड केयर सेंटर की स्थापना भी करवा दी। इस केयर सेंटर पर प्रतिदिन चिकित्सकों की एक टीम कोरोना मरीजों के साथ ही आम रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। इस उपलब्धि के लिए ग्रामीणों ने स्वस्थ्य विभाग, प्रशासन व ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की है। अब गांव के कोरोना पीड़ित मरीज अस्पताल से लाभांवित हो रहे है। इस अस्पताल में बैड के साथ ही आक्सीजन व अन्य सुविधा उपलब्ध रहेंगी।
