मोदीनगर की बहुचर्चित जैन स्वीट्स एंड बेकरी की दुकान मैं काम कर रहे स्टाफ ने बताया कि कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों ने यह अफवाह चलाई की जैन बेकरी के चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है
इस तरह की यह खबर वटसप ग्रुपों में वायरल हो रही
“”जैन स्वीट्स व बेकर्स की यहाँ 5 कारिगरों को पाया गया कोरोना पॉजिटिव 15 दिन से धड़ाके से बेच रहे थे बिस्कुट~ बर्गर ~पिज़्ज़ा ~ब्रेड पूरे जैन परिवार को किया गया quarterine सभी की हलात गंभीर अब जैन बेकर्स से जुड़ी गयी चैन को लेकर प्रशाशन चिंतित।””
चूंकि बहुचर्चित ब्रेकरी होने के कारण यह अफवा मोदीनगर में आग की तरह फैल गई जब इस बात की पुष्टि की गई तो सभी की सामान्य पाई गई क्योंकि दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन होता हुआ दिखा और वहीं स्टाफ पूर्ण तरीके से मुह पर मास्क हाथों में ग्लब्स और सिर को भी ढका पाया एव किसी प्रकार की कोई भी कोरोना पॉजिटिव वाली बात नहीं निकली इसी के चलते जैन बद्रस ने इस तरीके की अफवाह फैलाने वाले पर उचित कार्रवाई की मांग प्रशासन से उठाई। जब इस खबर के बारे में मोदीनगर थाना प्रभारी देवपाल पुंडीर से बात की गई तो उन्होंने यह खबर फर्जी बताई और खबर वायरल करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने की बात भी कही। जैन परिवार के तहरीर देने पर की जा रही है कार्रवाई।