मोदीनगर से सटे हुए निवाड़ी ग्राम पंचायत में 3 दिन लगातार आई आंधी से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया किसानों को भारी नुकसान से किसान दुखी है उनका कहना है कि आंधी से हमारा सब कुछ उजड़ गया है किसानों ने इस बात को सरकार से गंभीरता से लेते हुए मुआवजे की भी मांग रखी है एक खास बातचीत में किसानों द्वारा यह भी कहा गया कि हमारी उम्मीद है इस फसल से बहुत थी जो कि आंधी के पश्चात गिरकर खराब हो गई अब यह मंडी में बिकने लायक भी नहीं है।