पूर्व विधायक सुदेश शर्मा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में चल रही लॉक डाउन के दौरान लगातार ग़रीब लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है। बुधवार को उन्होंने 31 हजार की धनराशि किसान ट्रस्ट को सहयोग स्वरूप दी। इसके अलावा पूर्व विधायक गरीबों को भी खाद्य सामग्री वितरित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से सबसे अधिक देश का मजदूर और किसान त्रस्त हुआ है। सक्षम लोगों को किसान और मजदूरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने सरकार से भी मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके खातों में सीधी रकम भेजे जाने की मांग की है।