गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में रह रहे प्रवासी मजदूर को प्रशासन की देखरेख में आज गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया बताते चलें पिछले 2 दिनों से रह रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या मोदीनगर में आज 4200 थी। जिसका प्रशासन ने खाना पानी और रहने की पूर्णता व्यवस्था की हुई थी आज 82 बसों के साथ मुजफ्फरपुर पटना के रहने वाले प्रवासियों को सकुशल गाजियाबाद स्टेशन के लिए रवाना कर दिया जहां पर तैयार रेल इनको इनके राज्य में पहुँचाएगी बसों पर सवार प्रवासी मजदूरों के दर्द के अंदर खुशी भी देखने को मिली जहां उनको इस बात का मलाल था कि वह लोक डाउन से लेकर अब तक अपने घर से बाहर हैं वही एक बात की खुशी थी कि किसी ने तो उनकी सुनी अब जल्द ही अपनों से मिल लिया जाएगा।