थाना भोजपुर ने आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जिसमें तीन शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बताते चलें यह अपराधी बहुत दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे और पुलिस भी इन पर घात लगाए बैठी थी जिसमें आज पुलिस सफलता प्राप्त हो गयी राजीव सहरावत थानाध्यक्ष भोजपुर की देखरेख में बनाई गई टीम द्वारा जब सूचना प्राप्त हुई तो पुलिस ने धर दबोचा पर पहले भी कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है अपराधियों की पहचान शाहरुख गांधारी पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मोहल्ला कुआं ग्राम थाना भोजपुर नूर आलम लालू पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला खदाना एवं आतिफ पुत्र इसरार निवासी ईदगाह के पास थाना भोजपुर के रूप में की गई पकड़ने वाली टीम में शामिल है उपनिरीक्षक अंग पादरा की उप निरीक्षक हिंद वीर सिंह कॉन्स्टेबल कुमार कॉन्स्टेबल विकास कुमार।