थाना निवाडी क्षेत्र के ग्राम मकरमतपुर सिखेडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम निवासी भरतसिहं(पप्पू) के घर जन्मदिन की पार्टी मनाई गई जिसमें 30-40 लोग ग्राम में इकठ्ठा हुए और बीच रोड पर शराब पीकर गाडिय़ों के ऊपर खड़े होकर मनाई गई पार्टी। और पार्टी में ना किसी ने मास्क लगाया हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिग का ही पालन किया गया।
जब इस विषय में ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो लोगों के साथ बतामिजी व गाली गलोच करने पर उतारू हो गए और उसके बाद गाड़ी के ऊपर बैठकर तेज आवाज में गाने चलाकर पूरे ग्राम घूमाई गई। जानकारी के अनुसार भरत सिंह थाना निवाडी के थाने में चौकीदार है। जिसके चलते ग्राम में किसी से नहीं डरता, और लोगों को आए दिन थाने में बंद कराने की धमकी देता रहता है। और झूठे केश में जेल में पहुचाने की धमकी भी देता है। ग्राम वालों की माने तो ग्राम में गलत गतिविधियों में भी गलत लोगों का साथ देता है और थानेदार से अपने बहुत अच्छे सम्बन्ध भी बताता है। अब देखना होगा कि थाना निवाडी चौकीदार पर कोई कार्रवाई करता है। या सम्बन्धों के कारण, मामले को अनदेखा नजर अंदाज करता है।