मोदीनगर : बखरवा कांड के बाद आज तिबड़ा रोड कृष्णा कुंज में शराब माफिया रवि जाटव का तहसील प्रशासन के द्वारा फॉर्म हाऊस सील कर दिया गया। तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने बताया कि गैंग्स्टर एक्ट के तहत डीएम गाजियाबाद के निर्देश पर रामकिशन फॉर्म हाऊस को सील करने की कार्रवाई की गई। उसके के खिलाफ थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है हाल में बखरवा में अवैध शराब या कैमिकल युक्त शराब के सेवन हुई तीन मौत के बाद प्रशासन के शराब माफियाओं की बड़ी कार्रवाई है। फॉर्म हाऊस सील करने के दौरान तहसीलदार, तहसील कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।