कोरोना योद्धाओ का किया धन्यवाद आज मोदीपोन कॉलोनी वासियो ने एक जुट होकर सफाई कर्म चारी योद्धाओ का का बढ़ाया हौसला.. और उनके काम का सम्मान. एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है और उससे जितने की कोशिश मे लगा है वही सरकार ने लोग डाउन किया हुआ है लोगो को घर के अंदर ही रहने को बोला गया है आज मोदीपोन कॉलोनी वासिओ ने सभी नगर पालिका सफाई कर्मियों को सम्मानित करो उनका हौसला बढ़ाया इस मौके पर पूरी कॉलोनी ने मिलकर ये कार्य किया. लोगों ने कहा कि आप सभी सफाई कर्मचारी इस सम्मान के पात्र हैं जो इस महामारी के समय में भी अपने परिवार की चिंता किए बिना साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं।