कोरोना महामारी का विकराल रूप देश के नागरिकों के लिये खतरे का सबब बन रहा है। इस विकट समय में मानवता उभर कर सामने आ रही है। लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं अपने अपने सामर्थ्यनुसार। स्थान स्थान पर कोरोना की लड़ाई के योद्धा डॉक्टर्स, पुलिस व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है उनके अथक प्रयासों के लिये। कोई उन्हें सुरक्षा के लिये मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर रहा है। ऐसी ही एक कड़ी है ईप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड, ग़ाज़ियाबाद के रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर प्रवीण कुमार शर्मा जो अपनी एक सामाजिक संस्था यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स चलाते हैं। उनकी यह संस्था अभी तक 1475 गरीब बच्चों को चरण पादुका अभियान के अन्तर्गत जूते उपलब्ध करा चुके हैं। हर माह राशन भी उनकी टीम द्वारा कुछ जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया जाता है। पिछले एक माह से वह खुद व उनकी टीम कोरोना के योद्धाओं पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारी व हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ व पत्रकारों को मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी टीम ने रविवार को स्वयं अपने आसपास को सैनिटाइज करने की शुरुआत की। जिसकी कमान संस्था के सदस्य विकास भसीन को सौंपी गयी। इस टीम में विकास भसीन, आकाश भाटिया, जोत सिंह, गौरव मेहरा, अक्षय छटवाल, धीरज शर्मा, सचिन वधावन, ईशान गिरी, आशुतोष शर्मा व गौरव राजपूत सहयोग करेंगे। लक्ष्य यही आसपास सुरक्षित हों । हमारे कोरोना योद्धा सुरक्षित हों ।