आज पूरा विश्व जब इस कोरोना वायरस की चपेट में है तब भी हमारे मीडिया कर्मी व पत्रकार हमारे पास हर छोटी बड़ी खबर सुचारू रूप से पूछा रहे हैं !! हमारे लिए पत्रकार भी उसी तरह कार्य कर रहे हैं जिस तरह पूरे भारत मे डॉक्टर हमे कोरोना से बचा रहे हैं ।।
इसके के चलते अखण्ड भारत युवा शक्ति समिति जो निरन्तर लॉकडॉन के चलते मोदीनगर में जरूरत मन्द परिवारों को घर का राशन पहुंचा रही हैं!!
समिति के अध्यक्ष ठाकुर आशीष रघुवंशी ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा निंर्णय लिया गया ! कि शहर के सभी पत्रकारों , पुलिस प्रसासन , सफाई कर्मी व साथ ही समिति के सचिव प्रिन्स राठी जी ने बताया कि शहर में जितने भी समाज सेवी द्वारा रसोई चलाई जा रही हैं उन सब का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और उनका अखण्ड भारत युवा शक्ति समिति द्वारा सभी का उत्साह बढ़ाया जाएगा ।। साथ में उपस्थित समिति के कोषाध्यक्ष मनमोहन धीमान जी सचिन सैन उपाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे!!