यह फोटो करीब 25 साल पुरानी है। बॉडी शूटआउट में इनके साथ फीमेल मॉडल भी नज़र आ रही है। इन्होने एक अज़गर को अपने सीने और गले पर लपेटा हुआ है। मिलिंद लिखते है की अक्सर यह फोटो मेरे तिमेलिने पर सामने आ जाया करती है। यह काफी पुरानी है।उस समय शायद इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसा कुछ नहीं था। सोचता हु की यह फोटो आज के समय में ली जाती तो इससे देख कर लोगो का रिएक्शन कैसा होता।
कुछ दिनों पहले मिलिंद ने अपनी माँ और पत्नी का एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था। इस वीडियो में उनकी 81 साल की माँ अपनी बहु के साथ लंगड़ी तांग का कम्पटीशन कर रही है।वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने कहा था की 28और 81 की उम्र में फिट रहे।