मेरठ : लाॅकडाउन के चैैथे चरण की शुरुआत में जहां मेरठ में कोरोना का कहर बादस्तुर जारी है परन्तु इसके बावजूद लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सडकों पर सुबह के समय खूब दो पहिया व चैपहिया वाहन दौडते हुए नजर आ रहे है। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मानों शहर में लाॅकडाउन न हो तथा सामान्य दिनों की तरह ही स्थिति हो। सडकों पर भीड के चलते घंटाघर सहित अन्य कुछ स्थानों पर तो जाम जैसी स्थिति भी रही।